छत्तीसगढ़ में आज चुनावी हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में आज चुनावी हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी


विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सियासी सरगर्मी बढ़ गई हैं. BJP और कांग्रेस की तरफ से लगातार नेता अलग-अलग जिलों में दौरा कर जनसभाएं कर रहे हैं. प्रियंका गांधी गुरुवार (21 सितंबर) को छत्तीसगढ़ में भिलाई पहुंचेंगी, यहां वह महिला समृद्धि सम्मेलन में भाग लेंगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में महिलाओं के पहुंचने की उम्मीद है. महिला समृद्धि सम्मेलन कार्यक्रम भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम प्रदेश के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विधानसभा चुनावों में हुंकार भरने मंगलवार (21 सितंबर) को छत्तीसगढ़ पहुंच रही हैं, जहां वह बीजेपी के परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगी. इस दौरान स्मृति ईरानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पारंपरिक सीट मानी जाने वाली पाटन में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. उनके इस दौरे को सियासी दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि मंगलवार को ही उनकी चिर प्रतिद्वंदी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी दुर्ग जिले के भिलाई में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

दुर्ग संभाग से प्रदेश सरकार में 6 मंत्री

चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान बहुत-बहुत सुनियोजित ढ़ंग से चुनाव की तैयारी में मसरुफ है. शायद यही वजह है कि प्रियंका गांधी की जनसभा भिलाई (दुर्ग) में आयोजित किया जा रहा है. दुर्ग को प्रदेश के सबसे वीआईपी सीटों में शुमार किया जाता है. दुर्ग संभाग सीएम भूपेश बघेल समेत 6 मंत्रियों का गृह क्षेत्र है. जिनमें रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, गुरु रुद्र कुमार, अनिल भेड़िया और मोहम्मद अकबर हैं. इसके अलावा सीएम भूपेश की पारंपरिक सीट पाटन भी दुर्ग में आता है.

सीएम के गढ़ में हुंकार भरेंगी स्मृति ईरानी

पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहीं स्मृति ईरानी, प्रदेश के महिला वोटर्स को साधने में की कोशिश करेंगी. उनके आगमन से पहले स्थानीय बीजेपी नेता ने जोरशोर से तैयारियों में जुट गये हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 97 लाख से अधिक महिला वोटर्स हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ईरानी के इस दौरे से पार्टी आलाकमान की कहीं न कहीं महिला वोटर्स पर भी नजर होगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads