भरोसा यात्रा के माध्यम से 90 विधानसभा के मतदाताओं को रिझाएगी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है। सभी पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी रणनीति के मंत्र फूंकने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। एक तरफ बीजेपी प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है तो दूसरी ओर कांग्रेसी भी गांव-गांव तक जाकर चुनावी शंखनाद करेंगे। छत्तीसगढ़ में दोबारा सत्ता में आने के लिए कांग्रेस भी भाजपा के परिवर्तन यात्रा के मुकाबले भरोसा यात्रा निकालने जा रही है। इस भरोसा यात्रा के जरिये कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता, भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के फायदे और 15 साल सत्ता पर रही बीजेपी के नाकामियों को बताएगी. साथ ही वोटर्स को साधने की भी कोशिश कांग्रेस करेगी. दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को साधने में लगी हैं. बीजेपी जहां परिवर्तन यात्रा निकालकर लोगों को कांग्रेस सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है और मतदाताओं को उसके वोट करने की अपील कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी पूरी जोर लगा रही हैं. दोनों ही दल यात्रा निकाल कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. कांग्रेस 2 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय भरोसा यात्रा निकालेगी। इसके मध्यम से प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के गांवों तक पहुंचेंगे। कार्यकर्ता बूथ स्तरों तक पहुंचकर अपने-अपने पार्टियों के काम गिना रहे हैं। वहीं एक तरफ बीजेपी प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है तो दूसरी ओर कांग्रेसी भी भरोसा यात्रा के माध्यम से गांव-गांव तक जाकर चुनावी शंखनाद करेंगे।
पार्टी सूत्रों की मानें जनता की मांग के अनुसार अलग विधानसभा क्षेत्र में नेताओं का दौरा चलेगा। प्रदेश स्तर के बाद जिला चुनाव अभियान समिति भी बनाई जाएगी। जिसका जिला स्तर पर विस्तार करके यहां फीडबैक लिया जाएगा। कांग्रेस गांव-गांव तक केंद्र का भेदभाव, राज्य सरकार की उपलब्धियां और पिछली भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती अवसर पर 2 अक्टूबर को एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कांग्रेस भरोसा यात्रा का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है. भरोसा यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के अधिक से अधिक गांवों में पहुंचने की कोशिश करेगी. जहां वह राज्य सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा अपने विगत 15 पंद्रह वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ और प्रदेशवासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा.