रायपुर में 30 को निकलेगी गणेश जी की भव्य झांकी
राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में इस समय गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर में इस बार गणेश जी की भव्य झांकी 30 सितंबर को शनिवार को निकलेगी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी आंशिक शुरूआत कर दी है। दरअसल, रायपुर में होने वाली गणेश झांकी की तारीख पर मुहर लग चुकी है। जिला प्रशासन ने झांकी की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, झांकी के दौरान जरुरी व्यवस्था दुरस्त करें और सभी पुख्ता व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाए। बता दें कि, राजधानी रायपुर में पिछले 50 साल से गणेश जी की भव्य झांकी निकाली जा रही है।
इस रूट से निकलेगी झांकियां
इस बार शहर में 50 से अधिक झांकियां निकाली जाएंगी. ये झांकियां शारदा चौक से रवाना होकर जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बजार मार्ग, कंकाली पारा चौक से होते हुए पुरानी बस्ती थाने के सामने लाखेनगर चौक, सुंदर नगर, रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट तक जाएंगी.
सात सौ पुलिस बल की तैनाती- गणेश विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के सभी थानों के साथ ही पुलिस लाइन से सात सौ से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही झांकियों में अलग से पुलिस बल लगाने की व्यवस्था की जाएगी। झांकियों में सादी वर्दी में भी एंट क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को तैनात किया जाएगा।
सिविल में तैनात रहेंगे जवान- एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम निगरानी करेगी। सभी सिविल में तैनात रहेंगे। संदेहियों को तत्काल पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। झांकी के साथ चलेंगे।
हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई- रायपुर एएसपी (सिटी) लखन पटले ने कहा कि गणेश विसर्जन में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। पुलिस की प्राथमिकता तीन साल से लगातार जो अपराध में सक्रिय रहे हैं, उनकी धरपकड़ की जा रही है। इसके साथ ही गणेश विसर्जन करने के दौरान हुड़दंग फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।