3201 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की हो चुकी बोनी - CGKIRAN

3201 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की हो चुकी बोनी

खरीफ बोनी का 66 प्रतिशत लक्ष्य पूरा


प्रदेश में खरीफ मौसम में अनाज, दलहनी, तिलहनी एवं अन्य फसलों का बुवाई का कार्य तेजी से जारी है। अब तक 3201.44 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है, जो कि इस साल बुवाई के लक्ष्य का 66 प्रतिशत है।

संचालनालय कृषि रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान बोता 2269.12 हजार हेक्टेयर, धानरोपा 448.46 हजार हेक्टेयर, मक्का 163.80 हजार हेक्टेयर, कोदो 23.61 हजार हेक्टेयर, कुटकी 7.32 हजार हेक्टेयर, रागी 5.85 हजार हेक्टेयर, ज्वार 0.61 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है, जो कि कुल 2918.77 हजार हेक्टेयर है। इसी प्रकार दलहनी फसलों में अरहर 63.05 हजार हेक्टेयर, मूंग 6.52 हजार हेक्टेयर, उड़द 42.27 हजार हेक्टेयर एवं कुल्थी की बोनी 0.29 हजार हेक्टेयर हुई है, जो कि कुल 112.13 हजार हेक्टेयर है। तिलहनी फसलों में मूंगफली 30.98 हजार हेक्टेयर, तिल 7.57 हजार हेक्टेयर, सोयाबीन 31.16 हजार हेक्टेयर, रामतिल 0.43 हजार हेक्टेयर एवं सूरजमुखी, अरण्डी की बोनी 0.18 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पूरी हो चुकी है, जो कि 70.32 हजार हेक्टेयर है। इसी प्रकार अन्य फसलों में 90.70 हजार हेक्टेयर तथा गन्ना की 9.52 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads