छत्तीसगढ़
नगर पालिकाओं में भी हुआ मितान की सेवा का विस्तार
आधे घंटे के भीतर मिला विवाह प्रमाण पत्र
Saturday, July 1, 2023
Edit
नगर पालिकाओं में भी हुआ मितान की सेवा का विस्तार
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मितान योजना के शुभारंभ के तत्काल बाद 30 मिनट के भीतर, हितग्राही बालोद निवासी श्री गौरव पटेल और श्रीमती डिंपल पटेल के घर तक पहुंचा उनका “विवाह प्रमाण पत्र” बालोद नगर पालिका में “मुख्यमंत्री मितान योजना” के तहत स्वयं विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा और कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मितान की भूमिका निभाई। ज्ञात हो कि प्रदेश के नगर निगमों में यह सुविधा उपलब्ध थी। इसका विस्तार अब नगर पालिका स्तर पर किया गया है। इससे आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र आसानी से सुलभ हो सकेंगे।
Previous article
Next article