युवाओं को रोजगार से जोड़ने जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल - CGKIRAN

युवाओं को रोजगार से जोड़ने जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल

प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 96 युवाओं का चयन, 500 से अधिक युवाओं ने लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़ के एमसीबी ज़िले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 27 जून को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।  यह प्लेसमेंट कैंप मौहारपारा, मनेंद्रगढ़ के मंगल भवन में आयोजित किया गया।

कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। काम की शुरुआत होनी चाहिये।मेहनत और लगन से काम करके अनुभव के साथ अच्छी सैलरी हो जाती है। अगर आप कोई काम करके परिवार की सहायता करते हो तो आपके माता पिता के लिए गर्व की बात होगी। हम चाहते हैं कि आपको बेरोज़गारी भत्ता 2500 रुपए की जगह योग्यतानुसार आपकी मेहनत का 10000 रुपए से अधिक मिले। यह रोज़गार प्राप्त करने का अच्छा सुनहरा अवसर है। हम आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं। आप सभी मौक़े का फ़ायदा उठायें।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की उपसंचालक  श्रीमती अंजुम अफ़रोज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा प्लेसमेंट कैंप में नियोजक नवा किसान बायो प्लांटेक लिमिटेड बिलासपुर, बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी लिमिटेड रायपुर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बैकुण्ठपुर, बिलासा भूमि बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा 96 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया गया। कैंप में भाग लेने कि लिये लगभग 500 से अधिक की संख्या में युवा उपस्थित हुए। प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थी हितग्राही एवं अन्य वर्ग के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

प्लेसमेंट कैंप में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रीतेश राजपूत तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads