कांग्रेस देगी युवाओं को यंग इंडिया के बोल के माध्यम से राजनीतिक मंच - CGKIRAN

कांग्रेस देगी युवाओं को यंग इंडिया के बोल के माध्यम से राजनीतिक मंच


भारतीय युवा कांगे्रस अब पार्टी में युवाओं को मौका देने जा रही है। इसी कड़ी में कांगे्रस ने युवा प्रवक्ता ढ़ुढऩे के लिए यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू करने जा रही है। भारतीय युवा कांग्रेस ने युवा प्रवक्ताओं के चयन के लिए यंग इंडिया के बोल सीजन-3 की शुरुआत की है। प्रतियोगिता में चयनित लोगों को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रूप में नियुक्त किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए में प्रवक्ता के लिए आनलाइन व आफलाइन आवेदन मंगाया जा रहा है। आनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक लिए जाएंगे, जिसमें 18 से लेकर 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयन किए गए लोगों को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रुप में नियुक्त किया जाएगा।यंग इंडिया के बोल के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलेगा। इसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखेंगे। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है, यंग इंडिया के बोल के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलेगा।  युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि यंग इंडिया के बोल युवाओं का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच है, जहां विचारों को व्यक्त करने का मंच मिलता है। प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी, प्रादेशिक व स्थानीय भाषाओं में होगा। युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा कि राहुल गांधी की सोच रही है कि युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो। यह कार्यक्रम उनकी सोच को साकार कर रहा है।

प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी, प्रादेशिक व स्थानीय भाषाओं में होगा, "यंग इंडिया के बोल सीजन 3" के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक लिए जाएगे, जिसमें 18 से लेकर 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते है। इसके बाद प्रतिभागियों को जिला व राज्य स्तर तक अगले चरण के लिए चयन किया जाएगा। फाइनल प्रतियोगिता जून माह के अंत मे दिल्ली मे आयोजित कि जाएगी, यह प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है।                                 भारतीय युवा कांग्रेस ने युवा प्रवक्ताओं के चयन के लिए यंग इंडिया के बोल सीजन-3 की शुरुआत कर दी है। छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम की लॉचिंग बुधवार को राजीव भवन में की गई। पोस्टर लांच के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम,  सुशील आनंद शुक्ला, भारतीय युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, यंग इंडिया बोल के छत्तीसगढ़ प्रभारी आर्यन शर्मा और प्रवक्ता विकास तिवारी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads