पैसों वाला पटवारी: दराज खोला तो हो गए हैरान; पटवारी सस्पेंड - CGKIRAN

पैसों वाला पटवारी: दराज खोला तो हो गए हैरान; पटवारी सस्पेंड


जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को घूसखोरी की शिकायत मिली थी। इसके बाद उन्होंने एसडीएम लक्ष्मण तिवारी को निरीक्षण के लिए पटवारी हल्का नंबर 45 कोहका स्थित कार्यालय में निरीक्षण के लिए भेजा था। जांच के दौरान पटवारी कार्यालय से 5 लाख 26 हजार 305 रुपये बरामद हुए। 

बहुत दिनों से कुछ पटवारियों की शिकायत मिल रही थी. इसीलिए कोहका पटवारी ऑफिस में सरप्राइज चेकिंग की गई. इस दौरान पटवारी ऑफिस में एक बैग में नोटों से भरा बंडल मिला, जिसमें करीब 5 लाख 26 हजार 305 रुपये का हिसाब ना तो पटवारी दे पाया ना ही वहां के कर्मचारी दे पाए.  प्रथम दृष्टया इसमें भ्रष्टाचार पाया गया. इसीलिए पटवारी शत्रुघ्न सिन्हा को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

एसडीएम ने इस राशि को लेकर जब पटवारी शत्रुहन मिश्रा से पूछताछ की तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। न ही रुपयों के स्त्रोत के बारे में बता पाया। इस पर एसडीएम ने रुपये जब्त कर पटवारी शत्रुहन मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश दे दिए।

चेकिंग के दौरान वहां पर एक बैग मिला. बैग खोलने पर उसमें करीब 5 लाख 26 हजार 305 रुपये मिले.  रुपये का हिसाब ना तो पटवारी दे पाया ना ही वहां के कर्मचारी. अब तक यह भी नहीं पता है कि रुपये किसके हैं? इसके बाद आईएएस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटवारी को सस्पेंड कर दिया. साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी है. साथ ही एफआईआर  कराने की भी तैयारी चल रही है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads