छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रहः राहुल के समर्थन में सड़क पर उतरे नेता और कार्यकर्ता
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद सभी जगहों पर विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस देशभर में संकल्प सत्याग्रह कर रही है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से रायपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। आज राजघाट में सत्याग्रह के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया गया. कुछ जगहों पर तो मुंह पर प्रतीकात्मक ताला लगाकर विरोध भी किया गया. इसी कड़ी में मोदी सरकार के खिलाफ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मुंह में ताला लगाकर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की हिटलर वाली तानाशाही सरकार चल रही है। आवाज उठाने वालों की आवाज दबा दी जा रही है। संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। सच बोलने वाले हमारे नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी जा रही है। मोदी सरकार आवाज उठाने वाले लोगों की आवाज दबा रही है। दरअसल, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं. पार्टी के अनुसार, राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाते हुए यह ‘संकल्प सत्याग्रह’ सभी राज्यों और जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने हो रहा है.
महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास भजन गाकर अहिंसक प्रदर्शन करेंगे. बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. धरना प्रदर्शन में महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, कुमार मेमन, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हैं.
राहुल गांधी भले ही कानूनी मामला बताकर कुछ नहीं कहने की बात करें लेकिन उनकी संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस बेहद गुस्से में है कांग्रेस ने देशभर समेत छत्तीसगढ़ में भी सत्याग्रह आंदोलन किया. रायपुर के गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे कांग्रेसी रघुपति राघव राजा राम और मोदी-अडाणी के पैंफलेट लेकर बैठे रहे. लेकिन सत्याग्रह की वजहों को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. बता दें कि संसद सदस्यता खत्म होने के बाद 25 मार्च को पहली बार राहुल गांधी मीडिया के सामने आए थे. जहां राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई सवालों के जवाब भी दिए थे .