'हम चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें'- भूपेश बघेल - CGKIRAN

'हम चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें'- भूपेश बघेल

 


कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने जा रहा है.लगभग सभी तैयारी पूर्ण हो गयी है . बाहर से  कांग्रेस नेताओ का आना सुरु हो गया है. राहुल गाँधी भी आ रहे है यहाँ बहुत बड़ी कांग्रेस अधिवेशन हो रहा है जिसे दुनिया यद् रखेगी. अधिवेशन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की और राहुल गांधी की तारीफ की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखे जाने की बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते चाहते हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे आयें। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के प्रति भारत जोड़ो पदयात्रा के बाद लोगों की धारणा में परिवर्तन हुआ है। 2024 के लोकसभा चुनाव ने कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की अगुवाई में चुनाव लड़कर जीत हासिल कर सकती है।

सीएम ने कहा, ''कांग्रेस अधिवेशन पर देशभर के लोगों की नजर है. इसमें केंद्र सरकार की नकामी पर चर्चा होगी. बेरोजगारी और महंगाई अहम मुद्दा हैं.'' उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक होगा, जिसमें 'भारत जोड़ो यात्रा' का असर रहेगा. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है. पदयात्रा का असर लंबे समय तक रहता है. उन्होंने कहा कि पार्टी का महाअधिवेशन आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. इसी के साथ ईडी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार ने उसकी उसकी गरिमा को खत्म कर दिया है.

कौन-कौन पहुंचेगा अधिवेशन में?

सीएम भूपेश वघेल ने कहा, ''छत्तीसगढ़ के लिए यह हमारा सौभाग्य और गर्व की बात है कि कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन रायपुर में होने जा रहा है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कल आएंगे. उनके साथ सभी महासचिव और संचालन समिति के सदस्य आएंगे.'' सीएम वघेल ने कहा कि राहुल गांधी के आने के बाद अगले दिन प्रियंका गांधी के अधिवेशन में पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ''देशभर से कांग्रेस नेता यहां आएंगे. 2023 के विधानसभा चुनावों और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप बनाया जाएगा.'' इसी के साथ सीएम बघेल ने कहा कि बिना कांग्रेस के विपक्ष की एकता नहीं हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विपक्षी दल राज्यों में कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं.



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads