मंत्री सिंहदेव ने सीएम की कुर्सी के लिए ठोका दावा, बोले- मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा - CGKIRAN

मंत्री सिंहदेव ने सीएम की कुर्सी के लिए ठोका दावा, बोले- मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा

 


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 'हाथ से हाथ जोड़ो' थीम के साथ कांग्रेस का 85वां सत्र शुरू हुआ है. इसी बीच पार्टी की आंतरिक कलह भी सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक बयान सामने आया है. टीएस सिंहदेव ने कहा है कि हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है और उन्हें मौका मिला तो वो भी सीएम बनेंगे.

छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्‍ट्रीय अधिवेशन के बीच छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार आतंरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम की कुर्सी को लेकर एक बार फिर दावा ठोक दिया है|

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है,कि कोई भी अपने से मुख्यमंत्री नहीं बनता, न ही बन सकता है। इसकी एक प्रक्रिया होती है। सब कुछ हाईकमान पर है वह जैसा निर्णय करे। कार्यकर्ताओं की बात को लेकर एक सवाल पर सिंहदेव ने कहा, वे चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय लेंगे।

मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा, हर कोई सीएम बनना चाहता है। मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा। पीएम चेहरे के लिए, मुझे लगता है कि चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि किस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति अधिक है।

बतादें कि छत्‍तीसगढ़ के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंह ने सीएम पद के लिए उस वक्‍त दावा ठोक दिया जब रायपुर में कांग्रेस का राष्‍ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इससे पहले भी सिंहदेव छत्‍तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कह चुके हैं। लेकिन आला कमान की ओर से इस पर कोई निर्णय नहीं लिए जाने से सिंहदेव खासे नाराज चल रहे हैं।

मैंने हमेशा कहा है और भूपेश जी ने भी कहा है कि वह हाईकमान के ऊपर रहता है। वह जैसा निर्णय करे। हम या भूपेश या दूसरा-तीसरा कोई भी अपने से मुख्यमंत्री नहीं बनता, ना ही बन सकता है, किसी भी दल में। वह हमारी प्रक्रिया होती है। एक प्रोटोकॉल है उस नाते तय होता है कि मुख्यमंत्री किसे बनना है। यह एक अलग बात होगी। कभी-कभी कुछ बातें ऐसी होती हैं जो नहीं होनी चाहिए लेकिन हो जाती हैं।

भाजपा को दी नसीहत, उन्हें अपना घर देखना चाहिए

सिंहदेव ने उनके बयान पर चुटकी ले रही भाजपा को भी नसीहत दी है। उन्होंने कहा, BJP वाले इसे अपने दृष्टिकोण से देखते हैं। उन्हें लगता है कहीं आग लगी है हवा दे दो। उनको इन सब से परहेज कर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। BJP अपने काम को देखे, अपने काम को मजबूत करे। पिछली बार जो अप्रत्याशित स्थिति हुई उनके 15 विधायक ही जीत कर आ सके। मैंने भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। आज तो 14 ही विधायक बचे हैं। इस स्थिति में उनका पूरा ध्यान उस तरफ होना चाहिए, दूसरे के घर में नहीं। मैं तो सलाह ही दे सकता हूं। बाकी उनकी जैसी इच्छा।

विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने साधी चुप्पी

मंत्री के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने चुप्पी साध ली थी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने फोन बंद कर लिया था। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, अब संगठन इस मामले में क्या ही बोलेगा! वहीं भाजपा ने इसे मौके के रूप में लपक लिया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, टीएस सिंहदेव जी ने अपने एक मंत्रालय से इस्तीफा किन कारणों से दिया है वो सब जानते हैं। इससे तो साफ है कि कांग्रेस के भीतरखाने कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा, मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों बन रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads