‘गोधन एम्पोरियम’ : कमाल का है महिलाओं का नया बिजनेस आइडिया
इस एंपोरियम के संचालन का जिम्मा महिलाओं के हाथों में है. यहां काम करने वाली महिलाओं ने अब तक लाखों रुपये की कमाई की है.
अन्य दुकानों की तरह सप्ताह में एक दिन मंगलवार को एंपोरियम में अवकाश भी रहता है. यह एंपोरियम अम्बिकापुर शहरी गौठान का हिस्सा है. इसे गौठान से जुड़ी महिला समूह ही संचालित करती है. समूह की महिलाएं अम्बिकापुर सिटी लेवल फेडरेशन की सदस्य हैं, यह फेडरेशन अम्बिकापुर शहर में स्वच्छता के लिए काम कर रहा है. अब यहां गोबर से पेन्ट बनाने और दोना पत्तल तैयार करने की यूनिट भी शुरू कर दी गई है. गौठान समूहों की सदस्यों को लाभांश के रूप में हर माह 6 से 7 हजार रूपए मिल जाता है.
यह एम्पोरियम अम्बिकापुर शहरी गौठान का हिस्सा है। इसे गौठान से जुड़ी महिला समूह ही संचालित करती है, समूह की महिलाएं अम्बिकापुर सिटी लेवल फेडरेशन की सदस्य हैं, यह फेडरेशन अम्बिकापुर शहर में स्वच्छता के लिए काम कर रहा है। अब यहां गोबर से पेन्ट बनाने और दोना पत्तल तैयार करने की यूनिट भी शुरू कर दी गई है। गौठान समूहों की सदस्यों को लाभांश के रूप में हर माह 6 से 7 हजार रूपए मिल जाता है।