प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, छत्तीसगढ़ सरकार राजस्थान के कोटा में बनाएगी छात्रावास - CGKIRAN

प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, छत्तीसगढ़ सरकार राजस्थान के कोटा में बनाएगी छात्रावास


भूपेश सरकार ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी पहल की है उन्होने राजस्थान सरकार से कोचिंग संस्था खोलने के लिए जमीन की मांग की है जिससे वहां छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं को कठिनाई का सामना ना करना पड़े और अपनी शिक्षा अच्छी तरह से पूर्ण करें।                                                                                                        मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान के कोटा में विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए कोचिंग की अच्छी व्यवस्था होने के कारण छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कोचिंग प्राप्त करने के लिए कोटा, राजस्थान जाते हैं। छत्तीसगढ़ शासन इन छात्र-छात्राओं के लिए कोटा में एक छात्रावास का निर्माण करना चाहता है। बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से कोटा में किसी ऐसे स्थान पर छत्तीसगढ़ शासन को नि:शुल्क लगभग 01 एकड का भूखण्ड आबंटित करने का आग्रह किया है, जहां से कोचिंग संस्थाओं की दूरी अधिक न हो।

मुख्यमंत्री बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से कोटा में किसी ऐसे स्थान पर छत्तीसगढ़ शासन को नि:शुल्क लगभग 01 एकड का भूखण्ड आबंटित करने का आग्रह किया है, जहां से कोचिंग संस्थाओं की दूरी अधिक न हो। छत्तीसगढ़ से कोटा जाकर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं में शासकीय हॉस्टल का लाभ मिल सकता है। रायपुर में जारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बीच सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बीच इस विषय चर्चा हुई है। बघेल ने छात्रावास हेतु नि:शुल्क भू-खण्ड आबंटित करने का आग्रह गहलोत से किया है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads