देश-दुनिया
मेयर चुनाव में AAP में सेंध लगा गई बीजेपी!
Wednesday, February 22, 2023
Edit
दिल्ली को आखिरकार लंबी राजनीतिक खींचतान के बाद अपना नया मेयर मिल गया. इस चुनाव में कुल 266 सदस्यों ने वोटिंग की. इसमें आप उम्मीदवार शैली ने कुल 150 वोटों के साथ जीत हासिल की. वहीं बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले. हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि मेयर चुनाव में बीजेपी को तीन वोट ज़्यादा मिले हैं.
दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को जीत मिली है. चुनाव में मिली जीत पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी बेहद गदगद है, लेकिन यहां उसके लिए चिंता की एक वजह जरूर दिख रही है.
हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी के 134 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक निर्दलीय पार्षद का भी उसे समर्थन हासिल था. इसके अलावा उसके पास 3 राज्यसभा सांसद और 13 मनोमित विधायकों का भी वोट हासिल था. इस तरह आप के पास कुल 151 वोट थे, लेकिन उसे कुल 150 वोट ही मिले.
वहीं इस मेयर चुनाव में बीजेपी को तीन वोट ज़्यादा मिले हैं. दरअसल बीजेपी के पास 104 पार्षद, 7 लोकसभा सांसदों और एक मनोनीत विधायक और एक निर्दलीय पार्षद के समर्थन को मिलाकर कुल संख्या 113 थी, जबकि पार्टी की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं.
दिल्ली की मेयर चुनी जाने पर बोलीं शैली ओबरॉय-
दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह ज़िम्मेदारी देने के लिए मैं CM अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करती हूं.
शैली ओबेरॉय ने कहा- दिल्ली की जनता की उम्मीद को पूरा करना है
भारी मत से जीत मिलने के बाद शैली ओबेरॉय ने कहा कि हमें मिलकर दिल्ली की जनता की उम्मीद को पूरा करना है. मेयर बनने के बाद नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय ने 10 मिनट के लिए सदन की बैठक को स्थगित कर दिया है. शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, एलजी विनय सक्सेना और जनता का आभार जताया.
Previous article
Next article