आसमान से फूलों की बारिश, जमीन पर बिछे गुलाब : प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत, सड़कों पर बिछा दिए 20 टन गुलाब के फूल
कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के दूसरे दिन यानि आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबोधन होगा. इसके साथ ही तीन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. वहीं दूसरी ओर महाधिवेशन में शामिल होने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी रायपुर पहुंच चुकी हैं. रायपुर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी का कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह पर फूल-मालाओं से प्रियंका का अभिनंदन किया गया. प्रियंका गांधी के स्वागत में सड़कों पर फूलों की पंखुड़ियां बिछाई गई हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में हिस्सा लेने लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार सुबह रायपुर पहुंची,तो कार्यकर्ताओं ने उनका बेहद ही भव्य स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी के 85वें महाअधिवेशन स्थल पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद पहुंचे, लेकिन सबसे खास बात रही कि प्रियंका के स्वागत में सड़कों को गुलाब के फूलों से पाट दिया गया। प्रियंका गांधी के स्वागत में सड़कों पर बिछाए गए फूलों को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों सड़के फूलों से बनी हुई हैं। इन्ही फूलों से होकर प्रियंका गांधी का काफिला अधिवेशन स्थल की तरफ बढ़ा।
अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा
दरअसल शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंच गई हैं. सुबह करीब 8:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. उनके स्वागत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीएस चीफ मोहन मरकाम और बाकी कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे थे. एयरपोर्ट में ढोल नगाड़े के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत हुआ. इसके बाद जब एयरपोर्ट से काफिला बाहर निकला तो हजारों कांग्रेसी सड़को पर खड़े थे. प्रियंका गांधी को देखने के लिए लंबी कतार लगी थी. डीजे बज रहे थे आसमान से फूलों की बारिश हो रही थी. जमीन में गुलाब के फूल बिछाए गए थे.
प्रियंका गांधी के साथ नजर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
प्रियंका गांधी वाड्रा भव्य स्वागत को देख कार से बाहर निकलीं. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में मौजूद थे. प्रियंका गांधी का काफिला गुलाब के फूलों से गुजर कर जा रहा था. उनके ऊपर फूलों की बारिश की जा रही थी. ये नजारा देख कर प्रियंका गांधी वाड्रा भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन भी किया. वहीं उनके साथ पूरे सफर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी साथ नजर आए.
हिमाचल प्रदेश में प्रियंका भूपेश की जोड़ी ने किया था कमाल
छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी वाड्रा का धूमधाम से स्वागत किया गया है. वैसे पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी बड़े नेता के लिए सड़कों पे गुलाब के फूल बिछाए गए हो. छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी के पहली बार आगमन को खास बनाने के लिए कांग्रेस ने सड़को पर गुलाब के फूल बिछा दिए है. आपको ये भी बता दें कि प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल की जोड़ी ने हिमाचल प्रदेश में कमाल किया था.