सीएम साय ने अनाथ बच्ची को दिया सहारा - CGKIRAN

सीएम साय ने अनाथ बच्ची को दिया सहारा


जशपुर के तपकरा में पिछले महीने हुए ट्रिपल मर्डर ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था. इस दुखद घटना में ज्योति ठाकुर ने अपनी मां, 14 वर्षीय बहन और 2 वर्षीय छोटे भाई को खो दिया. बता दें कि पति से तलाक के बाद अलग रह रही ज्योति की मां और उसके भाई-बहन की निर्मम हत्या कर शवों को उतियाल नदी के रेत में दबा दिया गया था. हालांकि घटना के वक्त घर पर नहीं थी और उसकी जान बच गई, लेकिन इस घटना ने उसके भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया. अपने रिश्तेदारों के घर रह रही ज्योति अपने भविष्य को लेकर चिंतित थी. ट्रिपल मर्डर के बाद ज्योति अनाथ हो गई थी, जिसे सीएम विष्णु देव साय ने सहारा दिया है. दरअसल, ज्योति की पूरी शिक्षा का जिम्मा सीएम साय अपने कंधों पर लिया है.इतना ही नहीं मुख्यमंत्री साय ने उसकी स्थिति को देखते हुए स्कूल की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा और उसके बाद भविष्य के लिए भी हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिलाया है. विष्णु देव साय ने उस बच्ची को सहारा दिया, जिसने इस घटना में अपना सब कुछ खो दिया, उसे सहारा देने का सराहनीय कदम उठाया है.

 ज्योति की पूरी शिक्षा का जिम्मा सीएम ने अपने कंधों पर लिया

इस मुश्किल घड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ज्योति के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आए. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्योति की स्थिति की जानकारी मिलने पर सीएम ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया. उन्होंने ज्योति की पूरी शिक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर लिया है. साथ ही गणवेश, स्कूली किताबें और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई है.

स्थानीय लोगों ने सीएम की सराहना की, ज्योति ने भी व्यक्त किया आभार

यह न केवल ज्योति के भविष्य को उज्ज्वल करेगा, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता सीएम के प्रति भरोसा और उम्मीद भी जगाएगा. ज्योति को अब न केवल आर्थिक सहायता मिली है, बल्कि उसे अपने सपनों को पूरा करने का हौसला भी मिला है. स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री के इस कदम की जमकर सराहना की है. वहीं ज्योति ने  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads