सजा बाबा बर्फानी का दरबार, भक्त भी तैयार, अमरनाथ यात्रा के लिए एलजी ने झंडी दिखाकर किया पहला जत्था रवाना - CGKIRAN

सजा बाबा बर्फानी का दरबार, भक्त भी तैयार, अमरनाथ यात्रा के लिए एलजी ने झंडी दिखाकर किया पहला जत्था रवाना


अमरनाथ यात्रा के लिए एलजी ने झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना कर दिया है। पहले  जत्थे में 4000 से 5000 श्रद्धालुओं के जाने की उम्मीद है। तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा नौ अगस्त को संपन्न होगी। 

 बाबा बर्फानी का दरबार सज गया है। भक्त दर्शन के लिए बेकरार हैं। जम्मू बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है। जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से बुधवार तड़के 4 बजे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए जत्थों को रवाना करेंगे। पहले जत्थे में 4000 से 5000 श्रद्धालुओं के जाने की उम्मीद है। तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा नौ अगस्त को संपन्न होगी। एलजी मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना कर दिया है।

पंजीकरण

अब तक 3.50 लाख तक अग्रिम पंजीकरण, जम्मू में दो दिन में 4500 से अधिक टोकन जारी, 2500 तक तत्काल पंजीकरण

रेलवे स्टेशन जम्मू के पास सरस्वती धाम में टोकन सुविधा

रेलवे स्टेशन जम्मू के पास वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन हॉल शालामार में तत्काल पंजीकरण की सुविधा

यात्री निवास भगवती नगर और रेलवे स्टेशन पर पंजीकृत यात्रियों के लिए ईकेवाईसी-आरएफआईडी केंद्र

साधु संतों के लिए श्री राम मंदिर पुरानी मंडी, गीता भवन परेड में तत्काल पंजीकरण सुविधा

सुरक्षा

1 लाख के करीब सुरक्षाबलों के जवान कठुआ के लखनपुर से पवित्र गुफा तक तैनात

अर्द्ध सैनिक बलों की 600 कंपनियां तैनात की गई हैं, इनमें सबसे अधिक 350 कंपनियां सीआरपीएफ की हैं

जम्मू कश्मीर पुलिस के करीब 25,000 जवान तैनात

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई तक मौसम में बड़े फेरबदल के आसार नहीं हैं। 6-7 को जम्मू संभाग में कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।

 यात्री इन बातों का रखें ध्यान

चढ़ाई पर धीरे-धीरे चलें और बीच-बीच में आराम करें, क्षमता से अधिक न चलें

यात्रा शिविर में पूरा आराम करें, अगले स्थान पर जाते समय निर्देशों का पालन करें

यदि कोई दवा ले रहे हों तो उसे अपने बैग में साथ रखें

पर्याप्त पानी पीएं और तरल पदार्थ लें

अधिक ऊंचाई पर और खराब मौसम की स्थिति में पवित्र गुफा के आसपास रुकें

स्वास्थ्य समस्या होने पर दो किमी. के अंतराल पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें

 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads