गर्मी से बच्चों को मिली राहत, 15 जून तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित - CGKIRAN

गर्मी से बच्चों को मिली राहत, 15 जून तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित

  


छत्तीसगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से 15 जून तक अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्कालीन अवकाश की छुट्टी देने का फैसला लिया है। पहले ये ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से घोषित किया जाता रहा है। गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने पांच दिन पहले ही छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी किया है। राज्य सरकार का ये निर्णय प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगा। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और लू ने (Heat Wave) अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. हालात ये है कि राज्य में कई स्थानों पर पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है. लिहाजा, गर्मी और लू के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए सरकार ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है, ताकि मासूमों को डिहाइड्रेशन और लू जैसी समस्या से बचाया जा सके. हालांकि ये अवकाश केवल बच्चों के लिए है। शिक्षकों को अभी भी स्कूल में उपस्थिति देनी होगी। बतादें कि रायपुर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। गर्म हवा के थपेड़ों से हर कोई बेहाल है। इस निर्णय से प्रदेश के 60 लाख बच्चों ने राहत की सांस ली है।  

मुख्यमंत्री ने बच्चों को किया सतर्क,कहा- आनंद से मनाएं छुट्टी

सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें।

शिक्षकों पर नहीं लागू होगा आदेश

मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया है कि 25 अप्रैल से घोषित की गई छुट्टियों का आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा। शिक्षक पहले की तरह ही स्कूल आते रहेंगे। बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर में हीट वेब का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads