CBI ने भूपेश बघेल के आवास पर की छापेमारी, विधायक और IPS के घर पर भी छापा - CGKIRAN

CBI ने भूपेश बघेल के आवास पर की छापेमारी, विधायक और IPS के घर पर भी छापा

 


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी की टीमें रायपुर और भिलाई में भूपेश बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी पहुंचीं। हालांकि, सीबीआई ने यह नहीं बताया है कि यह छापेमारी किस मामले में की जा रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर में एक बार फिर से रेड पड़ी है। इस बार सीबीआई ने छापा डाला है। बता दें कि इससे पूर्व हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहां बुधवार की सुबह-सुबह सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी है। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित घर पर भी छापा पड़ा है। विनोद वर्मा के घर भी टीम पहुंची है। इधर रायपुर में पुलिस अधिकारी शेख आरिफ, अभिषेक महेश्वरी और प्रशांत अग्रवाल के घर भी जांच की जा रही है। इन सभी के तार महादेव सट्टा से जुड़ा होना बताया जा रहा है। फिलहाल जांच चल रही है। अभी तक किस तरह की कार्रवाई हुई है यह जानकारी बाहर नहीं आ पाई है।  इन सभी लोगों के महादेव सट्टा मामले में पूर्व में नाम आ चुके हैं। इसमें भारी मात्रा में कैश लेनदेन की बात चर्चा में थी। दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा प्रतिमाह 10 लाख रुपये लिए जाने की चर्चा थी। इसी तरह से पूर्व एसपी द्वारा 75 लाख रुपये प्रतिमाह लेने की बात सामने आ चुकी है। इन सभी मामलों को लेकर ही सीबीआई की टीम सुबह-सुबह पहुंची है। इन सभी लोगों के घरों में किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।

कहां-कहां हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के कई IPS अधिकारी के यहां भी टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार, आईपीएस अभिषेक पल्लव, आईपीएस आरिफ शेख के घर छापामारी की गई है। इसके साथ ही विधायक देवेन्द्र यादव, पुलिस प्रशिक्षण के आईजी आनंद छाबड़ा, दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव और महादेव सट्टा एप मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मियों के घर भी रेड पड़ी है। विनोद वर्मा, सौम्या चौरसिया, अनिल टुटेजा, अभिषेक माहेश्वरी, भीम यादव, अर्जुन यादव के घर भी दबिश दी गई है।  जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कुल 17 जगहों पर सीबीआई की छापामार कार्रवाई हो रही है। बता दें कि महादेव सट्टा ऐप मामले में सीबीआई की टीम लंबे समय से जांच कर रही है। सीबीआई से पहले भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड पर पड़ी थी।

कौन हैं अभिषेक पल्लव

आईपीएस अभिषेक पल्लव का जन्म 1982 में बेगूसराय में हुआ था। वह छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस अधिकारी बनने से पहले वह डॉक्टर थे। उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की। मेडिकल प्रैक्टिस छोड़कर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। आईपीएस अभिषेक पल्लव अनी तेज तर्रार छवि के कारण जाने जाते हैं।

सीडी कांड में रिवीजन पिटीशन

सीडी कांड मामले में सीबीआई ने रिवीजन पिटीशन दायर की थी। इस मामले में कोर्ट ने भूपेश बघेल को डिस्चार्ज किया था। 4 अप्रैल को रिवीजन पिटीसन की सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंची है।

25 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे थे अधिकारी

बुधवार सुबह ईडी की टीम 25 ज्यादा गाड़ियां पर सवार होकर अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, कार्रवाई करने के लिए 100 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं। सीबीआई की टीम को देख अधिकारी हैरान हो गए।

ईडी ने भी मारा था छापा

इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके घर पर छापा मारा था। 2,161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है। ईडी की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बघेल के घर के बाहर जमा होकर विरोध किया था। आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads