धमतरी में मनाया गया एक बछिया का जन्मोत्सव, जन्मदिन को बनाया यादगार, 300 लोग बने मेहमान - CGKIRAN

धमतरी में मनाया गया एक बछिया का जन्मोत्सव, जन्मदिन को बनाया यादगार, 300 लोग बने मेहमान

 


लोगों को निमंत्रण कार्ड बांटे गए, भव्य समारोह आयोजित हुआ। खाने में लोगों को बुलाया गया। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बछिया का जन्मोत्सव मनाया गया है। यह जन्मोत्सव सुर्खियां में है। आपने इंसानों के जन्मदिन मनाते देखा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में सिन्हा परिवार ने एक बछिया का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. धमतरी के सोरिद वार्ड में बाबूलाल सिन्हा के परिवार ने रविवार को गाय की बछिया का जन्मोत्सव कार्यक्रम रखा था. इसके लिए बकायदा आमंत्रण कार्ड छपवाकर लोगों को आमंत्रित किया था. शाम को केक काटा गया. शायद यह पहला मामला होगा जब किसी गौवंश का जन्मदिन इतने भव्य तरीके से मनाया गया। जन्मोत्सव के दौरान केक काटने की रस्म भी निभाई गई। लोगों ने बछिया को विशेष गिफ्ट भी दिया।  कार्यक्रम में आए लोगों ने कहा कि इंसानों के जन्मदिन मनाने देखे थे, लेकिन इस तरह पहली बार किसी बछड़े का जन्मदिन मनाने देख रहे हैं. 

धमतरी के रहने वाले बाबूलाल सिन्हा का परिवार अपनी गाय को अपने परिवार का हिस्सा मानता है. दिनरात उनकी सेवा में लगे रहता है. परिवार के लोग उसकी अच्छे से देखभाल करते हैं. 23 मार्च को परिवार ने गाय के बछिया का बर्थडे सेलिब्रेट अनोखे अंदाज में किया, जिसकी चारों तरफ चर्चाएं हो रही है. जिस तरह एक छोटे बच्चे के जन्मदिन पर खास तैयारियां की जाती है. ठीक उसी तरह बछड़े के बर्थडे पर की गई थी. परिवार वालों ने इनविटेशन कार्ड छपवाए और सत्यनारायण कथा के साथ-साथ रामायण मंडली का आयोजन भी रखा. गौवंश के मालिक ने बताया कि बछिया का नाम हमने राधिका रखा है। इसके जन्म के बाद से हमारे जीवन में कई तरह की खुशियां आई जिसके बाद हमने जन्मोत्सव मनाने का फैसला किया। राधिका का जन्म 3 महीने पहले हुआ था और वह चार में से तीन पैरों से विकलांग थी। जिसका ऑपरेशन कराया गया था।

सड़क पर घायल मिली थी गाय, इलाज कराकर दी नई जिंदगी

बाबूलाल सिन्हा बताते हैं कि उनको एक गाय सड़क से मिली थी, तब वह बहुत छोटी थी. उस पर कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिससे वह काफी जख्मी हो गई थी. गाय को अपनी गोद में उठाकर उन्होंने अपने घर ले आए थे और उसका इलाज कराया था. उसकी अच्छे से देखभाल कर उसे एक नई जिंदगी दी. उसी गाय ने एक बछिया को जन्म दिया. बछिया के जन्मदिन को यादगार बनाने लिए खास तैयारी की थी. जिस तरह इंसानों का जन्मदिन मनाया जाता है. ठीक उसी तरह उनके घर में बछिया का जन्मदिन मनाने की तैयारी की गई थी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads