महिला दिवस पर महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं को बड़ी सौगात मिली है। पूरे छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई बड़े आयोजन हुए. इन आयोजनों में रायपुर में सबसे बड़ा आयोजन हुआ.सीएम साय ने महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी की। जिससे महिलाओं के मोबाइल फोन में खुशियों का नोटिफिकेशन पहुंचा। सीएम ने रायपुर में आयोजित महिला मड़ई सम्मेलन में यह राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही कई दूसरे एप और पोर्टल का शुभारंभ भी किया. इसके साथ ही पांच दिनों से चल रहे महिला मड़ई का भी समापन हो गया. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ’सशक्त महिला समृद्ध महिला’ की थीम पर इस महिला मड़ई महोत्सव का आयोजन किया गया था।
सीएम ने कहा- प्रदेश की माता-बहनों के जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए डबल इंजन सरकार ने संकल्प लिया था कि हर महिला को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। हमारी सरकार इस वादे को पूरा करते हुए हर महीने मातृशक्ति के खाते में राशि पहुंचा रही है। छत्तीसगढ़ की हर महिला के सशक्त भविष्य के लिए, महतारी वंदन योजना का यह सफर निरंतर जारी रहेगा।
चार नए पोर्टल और डिजिटल पहल की लॉन्चिंग
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर उत्पीड़ित एवं संकटग्रस्त महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल सुविधा की शुरुआत किया जिसके तहत वे ऑनलाइन एवं मोबाइल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकेंगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री साय ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के पोर्टल, इंफ्रा पोर्टल तथा स्थापना पोर्टल का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार टेक्नोलॉजी के माध्यम से महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
