आज जारी होगी महतारी वंदन की 13वीं किस्‍त, महिलाओं को मिलेगा खुशियों का नोटिफिकेशन - CGKIRAN

आज जारी होगी महतारी वंदन की 13वीं किस्‍त, महिलाओं को मिलेगा खुशियों का नोटिफिकेशन


छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार 70 लाख महिलाओं को तोहफा देने जा रही है. दरअसल, महतारी वंदन योजना के तहत विष्णु सरकार ने 12 किस्तें जारी कर चुकी हैं. वहीं अब 70 लाख महिलाओं को 13वीं किस्त का बेस्रबी से इंतजार है. ऐसे में आज सीएम विष्णु देव साय 13वीं किस्त जारी करेंगे.बता दें कि सीएम विष्णु देव साय रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम से महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त की राशि 70 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे. हालांकि इससे पहले सम्मान सुविधा प्रणाली की शुरुआत करेंगे. इस प्रणाली के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को उनके काम के बदले सीधे बैंक खातों में राशि दिया जाएगा. राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक कुल 7,838 करोड़ रुपयेकी राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads