रायपुर दक्षिण का चुनावी दंगल- रायपुर दक्षिण में कौन होगा बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवार - CGKIRAN

रायपुर दक्षिण का चुनावी दंगल- रायपुर दक्षिण में कौन होगा बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवार



छत्तीसगढ़ में जल्द ही उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ चुका है. रायपुर दक्षिण सीट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. यहां से किस नेता को बीजेपी अपना उम्मीदवार बनाएगी अभी इस पर फैसला नहीं हो पाया है. रायपुर दक्षिण सीट से टिकट को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर तंज कस रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी इन दिनों कांग्रेस की चुनौतियों का सामना कर रही है. लोकसभा में इस बार बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था. लेकिन इस नारे के करीब तक भी पार्टी नहीं पहुंच सकी. अब परिणाम के बाद राज्य के कामकाज पर चर्चा शुरू हुई है.प्रदेश में अगले कुछ महीनों बाद निकाय चुनाव है.ऐसे में बीजेपी के लिए निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. वहीं लोकसभा चुनाव के बाद अब एक बार फिर रायपुर के दक्षिण विधानसभा में चुनाव की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद अब रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है.इस सीट के लिए जहां बीजेपी के कई दावेदार सामने आ रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस खेमे में भी दक्षिण की लड़ाई जीतने के लिए कई दिग्गज मैदान में हैं.रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं की दावेदारी तेज हो गई है. लेकिन इस खाली सीट पर कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाएगी.इस बात की चर्चा जोरों पर है. बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है. ऐसे में वहां उपचुनाव होने हैं. इस उपचुनाव के लिए यदि कांग्रेस से पांच दावेदारों की बात की जाए, तो उनमें कांग्रेस के कई दिग्गज सामने हैं.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने चुनाव लड़वाया. वह लोकसभा इलेक्शन जीत गए उसके बाद से यह सीट खाली है. अब यहां पर उपचुनाव होना तय है. रायपुर दक्षिण सीट के चुनावी दंगल में बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा की तरफ से शिवरतन शर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल को रायपुर दक्षिण विधानसबा सीट की कमान सौंपी गई है. इन्हें इस सीट पर बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के बारे में जानिए: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का अभेध किला मानाता है. यहां से बीजेपी को लगातार जीत मिलती आई है. बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार रायपुर लोकसभा सीट से बनाया. यहां भी उन्होंने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को पटखनी देकर लोकसभा चुनाव का रण जीता. यही वजह है कि बीजेपी यहां से जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहती है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads