दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में इं. गां. कृ. वि.वि. रायपुर से विक्रम चन्द्रवंशी का चयन - CGKIRAN

दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में इं. गां. कृ. वि.वि. रायपुर से विक्रम चन्द्रवंशी का चयन


नई दिल्ली के लाल किला परिसर में 15 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ से 16 स्वंयसेवक चयनित हुए हैं, जिसमे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,रायपुर से एकमात्र स्वंसेवक विक्रम चंद्रवंशी पिता श्री माखन लाल चंद्रवंशी ग्राम- मोहतरा कला जिला - कबीरधाम का चयन हुआ है। 

 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय सेवा योजना  अन्तर्गत उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम मे शामिल होने हेतू चयन किया है।

विक्रम विगत सात वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मठ स्वयं सेवक है। विक्रम को एन. एस. एस. मे जुलाई 2024 मे सी- प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। इनका कोविड काल मे जागरूकता अभियान, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, हर घर तिरंगा अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, ग्रामीण स्वच्छता,  रक्तदान के क्षेत्र मे अग्रणी कार्य करने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,रायपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पी. के. सांगोड़े द्वारा दिल्ली मे स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए चयन किया गया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल इसके लिए बधाई और शुभकामनाए दी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जी. के. दास, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय भारिया तथा कृषि विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों में भी इनके चयन के लिए खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।

साथ ही साथ विक्रम के माता पिता तथा क्षेत्र के लोगो के बीच हर्ष का माहौल है कि ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना सौभाग्य की बात है  और हमारे बीच का युवा छात्र इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है जिससे हमे भी अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है।इस तरह से क्षेत्र के लोगो ने भी विक्रम को बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads