विनेश फोगाट फाइनल में जगह बनाने वाली बनी पहली महिला पहलवान
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का जलवा देखने के लिए मिला. उन्होंने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. विनेश ने सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की लोपेज़ युस्नेलिस गुज़मान को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई है.
विनेश ने सेमीफाइनल मैच में बिखेरा जलवा
महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का सेमीफाइनल मैच विनेश फोगाट और लोपेजा युस्नेलिस गुजमाना के बीच खेला गया. इस मैच में शुरुआत से ही विनेश ने आक्रमक रुख इख्तियार किया और विरोधी के होश उड़ा दिए. उन्होंने अपने विरोधी को मैच में कमबैक करने का कभी मौका भी नहीं दिया और 5-0 से लोपेजा को धूल चटा दी.
विनेश फोगाट ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ विनेश ने भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है. इस जीत के साथ, वह ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं. विनेश ने सुशील कुमार और रवि कुमार दहिया के बाद ओलंपिक में शिखर मुकाबले में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय बन गईं. अगर वह फाइनल जीत जाती हैं, तो वह ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी.
कैसे बनाई थी विनेश ने सेमीफाइनल में जगह
इससे पहले भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. विनेश ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के राउंड ऑफ 16 यानी प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराया था. अब उनका अगला लक्ष्य फाइनल जीतकर भारत को गोल्ड दिलाना होगा.