उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा में नेशनल एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन - CGKIRAN

उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा में नेशनल एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन

 


महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्विद्यालय सांकरा पाटन में  नेशनल एंटी रैगिंग महोत्सव 2024 के तहत  नेशनल एंटी रैगिंग सप्ताह 2024 (12 से 18 अगस्त तक) राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा पाटन मे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अमित दीक्षित के निर्देशन और मार्गदर्शन में हो रहा है जिसमें अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस तारतम्य में आज दिनाँक 12 अगस्त को राष्ट्रीय एंटी रैगिंग दिवस के साथ साथ एंटी रैगिंग सप्ताह की प्रथम दिवस आयोजित हुई जिसमें भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के स्नातक, स्नाकोत्तर एवं शोध छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सेवन दास खूंटे (सहायक प्राध्यापक) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गागेंद्र सिंह राजपूत के कुशल नेतृत्व में  किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, विशेष रूप से डॉ रेखा सिंह, डॉ. अनिता केरकेट्टा, डॉ भारती साव, डॉ ऋचा साव, डॉ सोमन सिंग, श्री राजेश कुमार, डॉ सत्यप्रकाश, डॉ ओम कुमार नेताम, , श्री संदीप कुमार जोशी, सुश्री प्रियंका और डॉ हिमांशु पटेल का सराहनीय योगदान रहा !!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads