कवर्धा में सीएम विष्णुदेव साय संग मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव गरजे, कहा अबकी बार फिर खिलेगा कमल - CGKIRAN

कवर्धा में सीएम विष्णुदेव साय संग मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव गरजे, कहा अबकी बार फिर खिलेगा कमल


लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है। प्रचार जोर-शोर से शुरू हो गया है। भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार कवर्धा से श्ुारू कर दिया है।  लोकसभा चुनाव के दौरान वार-पलटवार को दौर तेज हो गया. छतीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश में भगवा (भगवा रंग) का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा में एक अभियान रैली में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने 2021 में हुई सांप्रदायिक झड़पों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर सत्ता में थी. उन्होने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार में सेना के जवानों के सिर काटकर फुटबाल खेले जाते थे. लेकिन जब केंद्र में मोदी जी की सरकार आई तो पाकिस्तान को पता चला कि किससे पाला पड़ा है. एक नहीं दो-दो बार घुसकर पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम मोदी जी ने किया है. पहले जमीन के रास्ते और फिर एयर स्ट्राइक कर दुश्मनों के घर पर बम गिराए गए.

प्रदेश में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे के समर्थन में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. कांग्रेस की तरफ से इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा गया है. साल 2021 में कवर्धा में एक सड़क से धार्मिक झंडे को हटाने की कथित घटना का जिक्र करते हुए मोहन यादव ने कहा कि भारत में किसी भी धर्म के खिलाफ कोई नफरत नहीं है. लेकिन हमारे धर्म और भगवा का अनादर स्वीकार्य नहीं है. हम सत्ता में रहें या न रहें, देश के स्वाभिमान पर कभी आंच नहीं आने देंगे. भगवा रंग पारंपरिक रूप से हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ है. सीएम मोहन यादव ने स्थानीय बीजेपी नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जेल जाने के बावजूद (2021 की घटनाओं के बाद) वे भगवा के सम्मान के लिए लड़ते रहे. कवर्धा में इस साल की शुरुआत में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को इसकी कीमत चुकानी होगी.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का काम किया. बघेल सरकार में सिर्फ घोटाला हुआ है. बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय के समर्थन मांगने कवर्धा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया.लेकिन जनता की मौजूदगी ने ये साफ कर दिया है कि आने वाले समय में एक बार फिर मोदी सरकार केंद्र में आएगी. आगे कहा कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को फिर से एक बार विजय बनाना है और कांग्रेस को सबक सिखाना है. कबीरधाम कबीर महराज की धरती में पिछले पांच साल में क्या-क्या नहीं हुआ. यहां  हिन्दुओं का अपमान हुआ. गौसेवक साधराम की हत्या हुई. छत्तीसगढ़ को पांच साल तक कांग्रेस लूट कर बराबर कर दी.

पिछले सकरार में कांग्रेस ने 36 वादे किए लेकिन एक भी पूरा नहीं की. जनता ठगा गोबर घोटाला , बालू घोटाला, कोयला घोटाला हुआ है, ऐसे लोगों को मजा चखाना है. राजनांदगांव के कांग्रेस प्रत्याशी जिस पर एफआईआर दर्ज हुआ है ,कोई जनहित कार्य के लिए नहीं बल्कि हमारी माता, बहन ,बेटियों को सट्टा खेलाता था ऐसे प्रत्याशी को राजनांदगांव लोकसभा की जनता सबको सबक सिखाना है.

विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हार कांग्रेस - पिछली बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की आलोचना करते सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला, रेत को लेकर घोटाले किए. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने 2018 से 2023 के बीच अपनी ही पार्टी को नष्ट कर दिया. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह से हार गई. केंद्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत अपने दुश्मनों को उनकी सीमा में घुसकर खत्म करता है. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads