...ऐसे में कहीं बैलेट पेपर से चुनाव की मंशा तो नहीं ! राजनांदगांव सीट के लिए नामांकन पत्र लेने उमड़ी लोगों की भीड़
प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है जहा दुसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है वही लोगो में चुनाव के प्रति भारी उत्सुकता देखि जा रही है. चुनाव प्रचार का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है. सियासी दल जाल बुनने में लग गए हैं. प्रत्याशी वो हर फार्मूले की तलाश में हैं, जो उन्हें जीत के करीब लेकर जाएं. बता दें की छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का दंगल अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है. दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर चुनाव होने हैं. लेकिन इन तीनों सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा राजनांदगांव सीट की चर्चा चल रही है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रत्याशी बनने के बाद इस सीट पर मुकाबला रोमांचक नजर आने लगा है। प्रदेश की निगाह इसी सीट पर टिकी हुई है। इसी बीच आज नामांकन दाखिले की अंतिम दिन से एक दिन पूर्व इस सीट से बड़े पैमाने पर लोगों ने अपनी दावेदारी करते हुए सर्वाधिक फॉर्म लेकर प्रदेश में इस लोक सभा सीट को चर्चा में ला दिया है। जिसमे मिहिलाएं सबसे ज्यादा रूचि दिखाई है .
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल ने पाटन क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए बैलेट पेपर से चुनाव की बात कही थी,उन्होंने कहा था कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए तो 384 प्रत्याशी का आंकड़ा पार करना होगा।तब ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव होंगे।भूपेश बघेल की इस बात का राजनांदगांव लोकसभा सीट पर व्यापक असर दिखाई दिया।आज नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 4 अप्रैल से पूर्व कलेक्टर कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र लेने वालों का रेला नजर आया।
राजनांदगांव लोकसभा सीट के सभी ब्लॉकों से बड़े पैमाने पर लोग 50-60 की संख्या में नामांकन फार्म लेने पहुंचे। लोग फार्म लेने लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।इनमें से कई लोग ऐसे थे,जो एक ही गांव और मोहल्ले से थे।इनमें ज्यादातर संख्या महिलाओं की नजर आई।नामांकन फार्म लेने पहुंची महिलाओं ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। बड़े पैमाने पर राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए दर्जनों लोग एक के बाद एक कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचते रहे और निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक इस सीट से 210 लोगों ने नामांकन फॉर्म ले लिया।इनमें दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी के नाम से फार्म लिया। जानकारी यह भी मिली है कि राजनांदगांव से 450 लोग नाम निर्देशन पत्र लेने की तैयारी में हैं. ऐसे में लगभग 450 लोग अगर इस सीट पर नामांकन दाखिल कर लेते हैं तो यहां बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं. अब देखना होगा कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से कितने लोग नाम वापसी तक चुनाव मैदान में डटे रहते हैं.