उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा में छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन - CGKIRAN

उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा में छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन


 पाटन -
उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा-पाटन के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यंग इंडियन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि श्री टी. के. भोई छत्तीसगढ़ पुलिस यातायात प्रशिक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दिए और हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए विस्तार से बताएं एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको से आग्रह किये, कार्यक्रम में यंग इंडियन टीम के चेयरमेन अक्षय शर्मा, एवं दीपांशु जैन ने युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील किए, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अमित दीक्षित, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा  ने रोड सेफ्टी कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे इवेंट अन्य कॉलेजों एवं गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही. कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. गागेंद्र सिंह राजपूत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में सफल हुआ। इस कार्यक्रम में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ-साथ अन्य लगभग 200 विद्यार्थी  उपस्थित रहे!!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads