महतारियों के बाद अब अन्नदाताओं की बारी, आज किसानों के खाते में आयेंगे 13 हजार 320 करोड़ रुपए
कृषक उन्नति योजना: मोदी की एक और गारंटी होगी पूरी
24 लाख 72 हजारकिसानों के बैंक खाते में 13 हजार 320 करोड़ रुपए
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की विष्णुदेव सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कृषक उन्नति योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लगभग 24 लाख 72 हजार किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। बालोद शहर के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में भव्य आयोजन होगा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले इसे सरकार का मास्टरस्ट्रोक कहा जा सकता है बालोद जिले में होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से धान खरीदी की गारंटी दी थी। इस गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कृषक उन्नति योजना का प्रदेशव्यापी शुरूआत 12 मार्च मंगलवार को होने जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को आदान सहायता राशि का अंतरण उनके बैंक खातों में करने के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों सहित विकासखण्ड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
किसानों को धान के मूल्य में अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपए का भुगतान किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों से की गई उक्त गारंटी भी पूरी हो जाएगी। किसान हितैषी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा राज्य में किसानों से अपने वायदे के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करने के साथ ही दो साल के धान के बकाया बोनस राशि 3 हजार 716 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेती-किसानी और किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। खेती-किसानी ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है। कृषि के क्षेत्र में सम्पन्नता से ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और विकसित राज्य बनाने का सपना साकार होगा।
जानिए बालोद का आंकड़ा
बालोद जिला जहां ये आयोजन होने जा रहा है वहां पर 1 लाख 44 हजार 481 किसान सीधे इस योजना से लाभान्वित होंगे आपको बता दें 686 करोड़ 57 लाख रुपए यहां के किसानों को दिए जाएंगे वहीं इस आयोजन में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं और विभिन्न योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों को चेक वितरण किया जाएगा।