राशनकार्ड ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए कैसे करें आवेदन - CGKIRAN

राशनकार्ड ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए कैसे करें आवेदन


छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा वर्तमान में प्रचलित सभी राशन कार्ड को नवीनीकरण करने का निर्देश जारी किया गया है. जिसके अनुसार प्रदेश भर में 25 जनवरी से राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. 

1. राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिए एप्प खाद्य पोर्टल khadya.cg.nic.in के माध्यम से डाउनलोड करें.

2.एप एंड्राइड मोबाईल पर सफलतापूर्वक इन्स्टॉल होने उपरांत निम्नलिखित स्कीन प्रदर्शित होगी, जिसमें राशनकार्ड नवीनीकरण बटन पर क्लिक करें.

3.राशनकार्ड नवीनीकरण विकल्प चयन करने के बाद स्कीन में तीन विकल्प आएगा जो निम्नानुसार हैं.

•राशनकार्ड नवीनीकरण

• राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे

• राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें

राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन हेतु प्रथम विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण पर जाना है. द्वितीय विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांच का चयन आवेदन प्रस्तुत करने उपरांत आवेदन की स्थिति ज्ञात करने हेतु कर सकते हैं.

4. राशन कार्ड नवीनीकरण से संबंधित यूजर मैन्यूअल प्राप्त करने हेतु तीसरा विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करे का उपयोग करे.

5. राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु 02 विकल्प उपलब्ध हैं.

• राशनकार्ड में प्रदर्शित क्यूआर कोड स्कैन द्वारा.

• राशनकार्ड नंबर एवं राशनकार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर सत्यापन द्वारा.

6. क्यूआर स्कैन अथवा राशनकार्ड एवं मोबाईल नंबर सत्यापित करने के उपरांत स्किन पर राशनकार्ड की ई-केवाईसी सहित जानकारी प्रदर्शित होगी. ऑनलाइन आवेदन में अंकित घोषणा को चयनित कर राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन बटन को क्लिक करें.

7. राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन स्वीकार होने का स्वीकार कर लिया गया सन्देश स्कीन पर प्रर्दशित होगा.


ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

खाद्य आधिकारी ने बताया की राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिए राशन दुकान संचालक, खाद्य विभाग के माध्यम ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन में कार्ड मुखिया की पूरी जानकारी आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पूरा पता के साथ कार्ड में जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी भरनी होगी. नवीनीकरण के लिए आवेदकों हितग्राहियों को 01 फरवरी से 29 फरवरी तक नया कार्ड जारी कर दिया जाएगा .

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads