सीएम विष्णुदेव साय बोले- धैर्य रखें किसान, जल्द मिलेगी धान की अंतर राशि
कबीरधाम जिले में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने सभा संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही धान की अंतर राशि एकमुश्त दी जाएगी। बोड़ला ब्लॉक के कुसुमघटा गांव में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, पवन साय समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री बनने के बाद साय का यह पहला कबीरधाम जिला आगमन था।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी को लेकर काम किया जा रहा है। हमने किसान से प्रति क्विंटल 3100 रुपये के हिसाब से खरीदी का वादा किया है। वर्तमान में 2100 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल के दाम से खरीदी की जा रही है। इसके बाद के अंतर की राशि जल्द दी जाएगी, इसलिए सभी किसान धैर्य रखें। जल्द ही धान की अंतर राशि एकमुश्त दी जाएगी।'
उन्होंने कहा, 'बीती सरकार के कार्यकाल के दौरान कई गड़बड़ी हुई हैं, इसमें से एक सीजीपीएसपी भर्ती भी रहा है। इस गड़बड़ी को लेकर हम सीबीआई जांच कराएंगे। इसके अलावा महिलाओं को 12 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाने को लेकर कार्रवाई जारी है। इस योजना के लिए हमने बजट का प्रावधान कर दिया है। हमने जो भी घोषणा की है, सभी को पूरा करेंगे।'