रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभेद्य किले में तब्दील हुई अयोध्या, चारों तरफ जवानों का पहरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था. प्रवेश बिंदु से लेकर मंदिर परिसर तक अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं. अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अयोध्या की निगरानी के लिए ब्लैककैट कमांडो, बख्तरबंद गाड़ियां और ड्रोन तैनात किए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम ने सरयू नदी पर मोर्चा संभाला. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी अयोध्या को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है. बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. कुछ इलाकों में तो अयोध्या के लोगों का भी आईडी कार्ड चेक किया जा रहा है.
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी. इसमें देश के बड़े उद्योगपतियों से लेकर कई बॉलीवुड सितारे भी हिस्सा लेंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. शहर के हर चौराहे पर पुलिस और एटीएस कमांडो के जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार से ही अयोध्या में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
भारी भरकम सुरक्षा के इंतजाम
पुलिस के तीन डीआईजी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. वहीं 17 आईपीएस, 100 पीपीएस, 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कांस्टेबलों की तैनाती अयोध्या में की गई है. अयोध्या को रेड और यलो जोन में बांटा गया है. रेड जोन में पीएसी की तीन बटालियन की तैनाती की गई है. वहीं येलो जोन में 7 बटालियन की तैनाती की गई है. पुलिस के अलावा निजी सुरक्षा एजेंसियों को भी अयोध्या की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.
सीसीटीवी और AI से रखी जाएगी निगरानी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पीएसी को मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गौर करते हुए यूपी पुलिस ने अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है और एआई (AI), सीसीटीवी और ड्रोन से शहर पर निगरानी रखी जाएगी. अगर मंदिर परिसर में कोई हिस्ट्रीसीटर आता है तो कुछ सेकंड में ही कैमरे से उसकी पहचान कर ली जाएगी. जैसे ही मंदिर परिसर के पास कोई भी अपराधी या गैंगस्टर आने का प्रयास करेगा, वह तुरंत पुलिस की नजरों में आ जाएगा और उसे पकड़ लिया जाएगा.