टीम इंडिया ने T20 सीरीज पर लिखा अपना नाम!, 3-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा - CGKIRAN

टीम इंडिया ने T20 सीरीज पर लिखा अपना नाम!, 3-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला शहीद वीर नाराय़ण सिंह स्टेडियम रायपुर में खेला गया. जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से पछाड़ दिया है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का बदला लेते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। और इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की है। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसी के साथ भारत ने 136वां टी-20 जीता, टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 135 टी-20 जीत है.

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का टारगेट दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोए और 154 रन ही बना पाए. चौथी सीरीज जीतने में अक्षर पटेल और रिंकू सिंह हीरो रहे. जिसमें रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 3 अहम विकेट लिए.

भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक 46 रन का योगदान धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने दिया। IND vs AUS मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 37 रन और जितेश शर्मा ने 35 रन की साझा की। ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाकर आउट हो गए।  वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने अपने टीम के लिए सबसे अधिक 36 रन बनाए। (Cricket Live) उनके साथ, ट्रेविस हेड ने 31 रन और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने भी योगदान दिया, जिन्होंने 19-19 रन बनाए। इस मैच में, भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट लिए, जिनमें अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads