छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कई सीटों पर पहले राउंड का आंकड़ा आ गया है। शुरूआती रुझानों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ चुनावी नतीजे के शुरुआती रुझान में दुर्ग जिलें में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पाटन सीट में सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी भी पाटन से ही चुनावी मैदान में हैं. जहां चाचा-भतीजे के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पाटन विधानसभा पहले राउंड की गिनती में विजय बघेल को 11069 और भूपेश बघेल को 10585 वोट मिले हैं. भूपेश बघेल 500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं अमित जोगी की हालत टाइट नजर आ रही है. अमित जोगी को मात्र 187 वोट ही मिले हैं.
भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर, छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर
Sunday, December 3, 2023
Edit
छत्तीसगढ़ में कई सीटों पर पहले राउंड का आंकड़ा आ गया है। शुरूआती रुझानों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ चुनावी नतीजे के शुरुआती रुझान में दुर्ग जिलें में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पाटन सीट में सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी भी पाटन से ही चुनावी मैदान में हैं. जहां चाचा-भतीजे के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पाटन विधानसभा पहले राउंड की गिनती में विजय बघेल को 11069 और भूपेश बघेल को 10585 वोट मिले हैं. भूपेश बघेल 500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं अमित जोगी की हालत टाइट नजर आ रही है. अमित जोगी को मात्र 187 वोट ही मिले हैं.
दुर्ग ग्रामीण से मंत्री ताम्रध्वज साहू को 2928 और ललित चंद्राकर को 5303 मिले हैं. भाजपा ललित चन्द्राकर 2375 वोट से आगे
वैशाली नगर में कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर को 3197 और रिकेश सेन को 5392 वोट मिले हैं. भाजपा 2195 से आगे चल रही है.
दुर्ग शहर में कांग्रेस के अरुण वोरा को 2671 और बीजेपी के गजेंद्र यादव 6739 को मिले हैं. भाजपा 4068 वोट से आगे चल रही है. वहीं अहिवारा विधानसभा में भाजपा के डोमनलाल कोरसेवाड़ा को 6522 और कांग्रेस के निर्मल कोसरे को 3111 मिले हैं. भाजपा 3411 मतों से आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव- 2023
भाजपा-49
कांग्रेस-39
अन्य-2
कुल सीटें 90
बहुमत का आंकड़ा 46
आंकड़े सुबह 10.40 बजे तक के हैं।
Previous article
Next article