छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर गरजे अमित शाह तो वहीं मोदी सरकार पर बरसे खरगे
विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का तूफानी दौरा चल रहा है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जशपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा तो उस पॉइंट को शिवशक्ति पॉइंट नाम देकर भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया और यहां कांग्रेस की सरकार ने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया अमित शाह ने कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,"इन लोगों ने हजारों करोड़ रुपए का घोटाला किया। चावल भेजे उसमें घपले, आवास भेजा उसमें घपला, कोरोना का राहत भेजा उसमें घपला। आज राज्य का बच्चा-बच्चा कह रहा, 'सट्टे पे सट्टा कर रहा भूपेश कक्का।' कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज कोरिया दौरे पर रहे. उन्होंने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चरचा कालरी के रेलवे ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता राहुल गांधी व कांग्रेस से इतना डरते हैं कि हर सभा में 50 बार नाम लेते हैं. मोदी नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर देश को जोड़ा. खरगे ने कांग्रेस की उपलब्धियां बताई और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए आमजनता से समर्थन मांगा. आमसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला है, क्योंकि भाजपा की केंद्र सरकार देश में संविधान बदलना चाहती है. यदि पांच राज्य में कांग्रेस की सरकार आपके सहयोग से आ गई तो मोदी जी का मुंह बंद हो जाएगा. कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है और भाजपा अडानी के लिए काम करती है. हमारी सरकार बनेगी तो घोषणा पत्र की सारी घोषणाएं पूरी होंगी. पिछले वायदे भी हमने पूरे किए हैं. चाहे किसानों का कर्जा माफी हो या अन्य घोषणाएं हो. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जोड़ने में विश्वास करती है तो वहीं भाजपा तोड़ने का काम करती है. भाजपा देश में नफरत फैला रही है.
अमित शाह ने महादेव सट्टा एप पर कांग्रेस सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, भूपेश कका हर काम में 30 टका लेते हैं. उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर कहा, बीजेपी की सरकार बनाएं, 3100 में धान खरीदी करेंगे. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने हजारों करोड़ का घोटाला किया है. उनको उल्टा लटका के सीधा करेंगे. रामलला के दर्शन चंद्रपुर वालों को करना है तो बीजेपी की सरकार बनाओ. भाजपा सबको श्रीराम भगवान के दर्शन कराएगी. हमारी सरकार आएगी तो चंद्रपुर में सिकलसेल सेंटर बनाएंगे. कश्मीर को लेकर शाह ने कहा, धारा 370 को कांग्रेस हटा नहीं रही थी, हमने धारा 370 हटाया. उन्होंने सभा में चंद्रपुर प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव को जीताने की अपील की.
माता-बहनों को हर साल मिलेंगे 1200 रुपए: अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा,"भाजपा ने तय किया है राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद धान के किसान का प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में सरकार खरीदेगी। हमारी सरकार बनने के बाद राज्य में माता-बहनों को हर साल 1200 रुपए देने का काम बीजेपी करने वाली है।"
बीजेपी की बनेगी छत्तीसगढ़ में सरकार- अमित शाह
अमित शाह ने आगे बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा, ''छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव पूरा हो गया है. बीती रात मैंने रायपुर में बैठक की थी. कांग्रेस का यहां सूपड़ा साफ हो जाएगा. यह आने वाले दिनों में निश्चित रूप से होगा. बीजेपी यहां सरकार बनाने जा रही है.'' बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो चुका है बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा जिसके लिए 15 नवंबर तक प्रचार-प्रसार किया जा सकता है. इसी को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार दौरा कर रहे हैं.