छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान खत्म, दांव पर 958 प्रत्याशियों की किस्मत
छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए मतदान शाम पांच बजे तक खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी है। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। इसी के साथ ही 958 प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह से ही लोग लंबी-लंबी लाइनें लगाए हुए हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था। पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ था और बाकी 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इन 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर तीन बजे तक 55.31% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा धमतरी में 65.32% और सबसे कम गौरला-पेंड्रा-मरवाही में 45.39% मतदान हुआ है। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहाँ बनाये गये अलग-अलग मतदान केंद्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाता पहुँच रहे है। बात दोपहर 1 बजे तक के मतदान की करें तो छत्तीसगढ़ में औसत 38.22 फ़ीसदी मतदान हो चुके है। छत्तीसगढ़ के 70 सीटों में मतदान का समय समाप्त हो गया है। वहीं गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ बूथों पर तीन बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया। यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में बीते 7 नवंबर को पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो चुका है और बची हुई 70 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। दोनों राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए शाम 5 भी तक कुल 67.97% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कुरूद विधानसभा में 82.60% हुआ। वहीं सबसे कम मतदान रायपुर दक्षिण विधानसभा में 52.11% हुआ है।
छत्तीसगढ़ में इन 70 विधानसभा सीटों में हुआ मतदान
विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई.
सुरक्षाकर्मियों के दल पर नक्सली हमला; एक जवान की मौत
बिंद्रानवागढ़ के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने आईडी विस्फोट किया, जिसमें मतदान करवाने के बाद लौट रहा सुरक्षाकर्मियों के दल का एक जवान घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए मैनपुर के अस्पताल में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान जवान की मौत हो गई।