छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, 6 मार्च को पेश होगी छत्तीसगढ़ का बजट , 1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता बजट - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, 6 मार्च को पेश होगी छत्तीसगढ़ का बजट , 1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता बजट

 


छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा. इसके बाद अगले दिन इस पर चर्चा होगी. विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर 6 मार्च का राज्य का बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा.  चुनावी साल होने से नई सौगातों के साथ मुख्यमंत्री बघेल आखिरी बजट पेश करेंगे।  इस बार होली की वजह से 7 मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी। 

चर्चा है कि बजट 1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। सीएम भूपेश बघेल गृह विभाग, कृषि, स्वास्थ्य रोजगार, संबंधित विभागों के अलग-अलग मंत्रियों और अफसरों से चर्चा कर बजट का अंतिम रुपरेखा तैयार कर चुके हैं। बजट में लोगों को कई तरह की सौगात मिल सकती हैं। चर्चा है कि सीएम इस बार हाईटेक तरीके से बजट पेश कर सकते हैं।

 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा छत्तीसगढ़ का बजट सत्र

- 24 दिन के सत्र में आयोजित होंगे कुल 14 बैठकें

- 6 मार्च को पेश होगी बजट

- 7 मार्च से 12 मार्च तर रहेगा विधानसभा का होली अवकाश रहेगा

- अवकाश के बाद 7 मार्च से शुरू होगा सत्र और 24 मार्च तक चलेगा

 बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक

दूसरी ओर बीजेपी ने बुधवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा होगी। देश और राज्य की जनता की निगाहें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट पर टिकी हैं। वहीं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे है. छत्तीसगढ़ की गरीब जनता आवास से वंचित है. गरीबों को स्वीकृत आवास यह सरकार नहीं दे सकी है. इस मुद्दे पर पूरे प्रदेश में, हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने बड़े कार्यक्रम किये हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads