त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी+बहुमत के पार, त्रिपुरा में बीजेपी ने 25 साल बाद रचा इतिहास
भारत के 3 राज्यों त्रिपुरा, नगालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं. त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. वहीं नगालैंड में बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी आसान बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इसके अलावा मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की एनपीपी 27 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत से दूर रह गई. ऐसे में नई सरकार के गठन को लेकर गठबंधन पर मंथन का दौर शुरू हो गया है. अभी यह कहा जा सकता है कि त्रिपुरा में बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. नागालैंड से एक खबर अच्छी यह भी आई है कि यहां पर महिला विधायक पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचेंगी.
नागालैंड में बीजेपी गठबंधन 36 सीटों पर आगे है और त्रिपुरा में 34 सीटों पर. मेघालय में त्रिशंकु सरकार बनती नज़र आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे बीजेपी मुख्यालय में तीनों राज्यों के चुनावी नतीजों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए विकास पर जनता ने वोट किया है। यह जीत बताती है कि जनता का मोदी पर भरोसा हर रोज और मजबूत हो रहा है। बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा में 60 सीटें हैं। यहां पर कुल 33 सीटों पर भाजपा को बढ़त दिखाई जा रही है। पार्टी की सरकार बनना तय है।
इसी तरह नागालैंड में भी 60 विधानसभा सीटें हैं। यहां भी भाजपा 36 सीटों पर आगे है। जबकि 13 सीटें अन्य दलों को मिली हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कायम है। उससे 2024 में भी केंद्र में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वोत्तर में देश को नया नारा दिया था, मोदी तेरा कमल खिलेगा...' और त्रिपुरा में भाजप पूर्ण बहुमत तो नागालैंड में गठबंधन पूर्ण बहुमत से जीता है।
बता दें कि नागालैंड में भाजपा ने स्थानीय पार्टी एनडीपीपी के साथ चुनावी गठबंधन कर मैदान में उतरी थी। भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन यहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। इसमें फिलहाल तक भाजपा 12 और एनडीपीपी 23 सीटें जीत चुकी हैं। गठबंधन के पास 60 में से 35 सीटें दोपहर तक स्पष्ट तौर पर आ चुकी थीं।