युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर, 14 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प - CGKIRAN

युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर, 14 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प

 


 छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिक्षित बेरोजगारों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होने जा रहा है. इसमें आठवीं पास से ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर की ओर से 14 मार्च  को जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है।            

 कैंप के माध्यम से डोमिनोस, पिज्जा एवं कारोहम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर की ओर से बिजनेस,  गेस्ट डिलाइट एसोसिएट्स एवं एकाउंटेंट के 430 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं एवं स्नातक (टैली ईआरपी 9 एमएस ऑफिस के व्यावहारिक ज्ञान सहित) आवेदक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 10 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।           

  जिला रोजगार कार्यालय में भी कर सकते हैं संपर्क- प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होकर अपना करियर संवार सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं। कैंप में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।                

10 से 25 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी

बता दें कि, रायपुर में इस प्लेसमेंट कैम्प के जरिए युवाओं को डोमिनोज पिज्जा और कारोहम एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा बिजनेस, गेस्ट डिलाईट एसोसियेट्स और एकाउंटेंट के 430 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं और ग्रेजुएशन होनी चाहिए. वहीं टैली ईआरपी 9 एमएस ऑफिस का व्यावहारिक ज्ञान भी होना चाहिए. जिनके पास ये सब योग्यताएं होंगी वही आवेदक भर्ती के लिए पात्र होंगे. वहीं इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 10 से 25 हजार रूपये  के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads