सुबह फ्रेश माइंड से करें कठिन सब्जेक्ट की पढ़ाई, रात में लें पूरी नींद, ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी तो बन जाएंगे टॉपर - CGKIRAN

सुबह फ्रेश माइंड से करें कठिन सब्जेक्ट की पढ़ाई, रात में लें पूरी नींद, ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी तो बन जाएंगे टॉपर

 


बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट बहुत ही महत्वपूर्ण  होता है , रिजल्ट आने वाले पर ही हमारा आगे का भविष्य सोच सकता है। दसवीं बोर्ड के बाद हम यह तय कर सकते हैं आर्ट्स, कॉमर्स या कॉमर्स कौन से फील्ड में जाना है। साथ ही जॉब के समय हमारा रिज्यूम में दसवीं का रिजल्ट देखा जाता है। बहुत सारे बच्चे बोर्ड एग्जाम से घबराते हैं। परंतु बोर्ड एग्जाम इतनी भी कठिन नहीं होती यह एग्जाम बाकी सब एग्जाम की तरह ही होती है परंतु 10वीं की एग्जाम इसलिए इंपॉर्टेंट है क्योंकि इससे हमारे भविष्य मैं आगे दसवीं बोर्ड के मार्क्स बहुत काम आते हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली हैं. ऐसे में बच्चों के ऊपर प्रेशर पड़ना शुरू हो गया है, लेकिन गुरुजनों और अनुभवी शिक्षकों की बातों से बच्चों को आसानी हो सकती है. ऐसे ही टिप्स माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने दिए हैं. 

प्रो. गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर मॉडल पेपर और ब्लू प्रिंट के अलावा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र की सुविधा है, जिसकी मदद से विद्यार्थी तैयारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कठिन विषय को सुबह के समय फ्रेश मूड में पढ़ाई करना चाहिए, जिससे अच्छे से समझ आता है. वहीं कठिन विषय को शाम या रात में पढ़ेंगे तो कम समझ आता है. कठिन विषय या चैप्टर की पढ़ाई सुबह करनी चाहिए. उसके बाद भी समझ न आने पर टीचर से संपर्क कर समस्या का समाधान करना चाहिए.

पूरी नींद और ब्रेक ले

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय बहुत सारे बच्चे क्या गलती करते हैं। बोर्ड परीक्षा के टेंशन के कारण वह पूरी नींद नहीं लेते। नींद पूरी ना होने के कारण वह शारीरिक रूप से बीमार पड़ जाते हैं और साथ ही उनका दिमाग अच्छी तरह के से काम नहीं करता। इसलिए यह सलाह दी जाएगी कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय 7 से 8 घंटे तक की अच्छी और पूरी नींद ले। नींद पूरी होने से आपका mind fresh रहता है और पढ़ा हुआ याद रहता है।

परफॉर्मेंस एनालिसिस

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय परफॉर्मेंस एनालिसिस करना बहुत ही जरूरी है। Performance analysis करने से आपको पता चलता है कि आपको कौन से subject में कितना समय लग रहा है और साथ ही कौन सा subject आपको कठिन लग रहा है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले साल के पेपर  solve कर सकते हैं।   कुछ Subject के chapters बहुत ही आसान होते हैं जबकि कुछ chapters थोड़े से कठिन होते हैं।  जो chapters आपको कठिन लगते हैं उसमें मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है। यह करने से आपको सही target का पता चलता है।

रिवीजन

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए रिवीजन सबसे अहम होता है। अब तक तो बहुत सारे बच्चों का स्कूल और ट्यूशन में syllabus तो complete हो चुका होगा। रिवीजन करने से आपने जो पढ़ा होता है वह अच्छी तरीके से mind मैं फिट हो जाता है। रिवीजन करते समय छोटे से छोटे पॉइंट का ध्यान रखें। क्योंकि कभी-कभी बोर्ड परीक्षा के अंदर MCQ  वाले question chapter के बीच में से भी पूछे जाते हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय रिवीजन अच्छे से करें ताकि आप Mcq के एक-एक  mark से भी अपने अंक बढ़ा सकते हैं।

नीचे बताए गए बातों का ध्यान रखकर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने लिखने का तरीका बदलें
  • अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें ,अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें
  • बोर्ड का पेपर साफ रखें।
  • पेपर में किसी भी प्रकार का चिन्हा  (जैसे ओम शांति ओम , अपने भगवान का नाम , अपना नाम  ना लिखें ) 
  • इसके कारण पेपर चेक करने वालों को शक होता है कि आप अपने बारे में बता रहे हैं । इसी कारण वह आपके मार्क्स काट देते हैं।
  • उत्तर को अलग-अलग हेडिंग में बांट दें।
  • सबसे पहले हेडिंग लिखें।
  • सब हेडिंग लिखें।
  •  उत्तर को पॉइंट्स में लिखें।
  • पेपर चेक करने वाले को आपका उत्तर अच्छे से समझ आए और वह पढ़ सके , अगर किसी भी उत्तर में डायग्राम हो तो उसे अच्छे से बनाएं।
  • डायग्राम को अच्छे से बनाएं और उसका नाम लिखें।
  • उत्तर को टेबल बनाकर लिखें।
  • ऊपर बताए गए पैटर्न से आपका पेपर लिखेंगे तो आपके बहुत ही अच्छे मार्क्स आएंगे।
  • कुछ खास टिप्स 

    • बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय अपने नोट्स खुद ही बनाएं।
    • बनाए गए टाइम टेबल को अच्छे से फॉलो करें।
    • बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय खुद को बेहतर बनाने पर ज्यादा फोकस करें।
    • समय का अच्छी तरह से उपयोग करें।
    • किसी भी मदद लेने से ना डरें।
    • बेड पर सोते-सोते पढ़ाई ना करें।
    • अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखें।
    • रोज व्यायाम करें।
    • मन को हमेशा स्थिर रखें।
    • पौष्टिक भोजन करें।
    • हार्ड नहीं हमेशा स्मार्ट वर्क करें।
    • जो सवाल कठिन लगते हैं वह प्रश्नों को बार-बार अभ्यास करें।
    • बोर्ड परीक्षा में जो प्रश्न आते हो वह पहले सॉल्व करें।
    • बोर्ड परीक्षा में हमेशा अच्छे हैंडराइटिंग में लिखें।
    • कम रोशनी में पढ़ाई कभी ना करें।
    • मॉडल पेपर्स से ज्यादातर प्रैक्टिस करें।
    • पढ़ाई करने का सही टाइम टेबल कैसे बनाएं?

      आप इस तरह से टाइम टेबल बनाएं-
      1. सभी विषयों की उनकी प्राथमिकता के अनुसार लिस्ट बनाएं
      2. प्रत्येक विषय में आपको क्या पढ़ना है यह जान लें
      3. अपने स्टडी टाइम टेबल को खण्डों में विभाजित कर लें
      4. हर रोज़ एक ही समय पढ़ने के लिए बैठने की कोशिश करें
      5. गैर-अकादमिक गतिविधियों को अपने टाइम टेबल में करें शामिल


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads